लातेहार।
बरवाडीह के समसान घाट के पास छिलके पुल में तेज बहाव होने के कारन बह गया ,मगर ड्राइबर और खलासी सुरक्षित हैं।
आपको बता दें की यँहा बाढ़ के कारन हर साल ये घटना घटती रहती है, मगर इस पर प्रसासन और जन प्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है ।छिलके के बगल में जो पुल बना था वो भी बन्ने के एक वर्ष बाद ही बाढ़ में बह गई थी फिर इस मार्ग से कितने जन प्रतिनिधि गुजरें मगर इस पर किसी का ध्यान नहीं है।सबसे दिलचस्प बात तो यह है की बगल में समसान घाट है जो बाढ आने पर किसी की दाह संस्कार के लीये सव ले जाने के लीये भी रास्ता बंद हो जाता है।
Comments are closed.