लोगों के साथ योग करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लखनऊ ।
रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल पर इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 51 हजार लोगों ने योग किया। खराब मौसम के बीच योगासन जल्द खत्म कर प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
लखनऊ में आज सुबह करीब चार बजे से ही बारिश हो रही है। इसके बावजूद लोग बड़ी संख्या रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल पर योग करने पहुंचे। योग दिवस पर रमाबाई अंबेडकरनगर पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा, देश के भिन्न कोने में उपस्थित सभी लोगों को मैं लखनऊ की धरती से प्रणाम करता हूं। योग की एक विशेषता है, मन को स्थिर रखने की, किसी भी प्रकार के उतार-चढ़ाव के बीच भी स्वस्थ मन के साथ जीने की कला योग से सीखने को मिलती है।
Comments are closed.