रांची ।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव गुरुवार को रांची में सीबीआई कोर्ट में पेश हुए। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधा। लालू प्रसाद यादव ने कहा, “गांव-गांव केइसके बाद उन्होंने कहा कि हम सत्ता के लोभी नहीं हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर अच्छे दिन का झांसा देने का आरोप लगाया। उन्होंने नीतीश कुमार पर अवसरवादी नेता होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सांप्रदायिक ताकतों से समझौता न करने की बात कही थी। लालू ने कहा कि पूरा मैच फिक्स था और इस मामले में आरजेडी सुप्रीम कोर्ट जाएगी। हमारे कार्यकर्ता नाराज हैं।”उन्होंने कहा, नीतीश ने शराब बंदी पर ढोंग किया है। बिहार में शराब की होम डिलीवरी होती है। उन्होंने तेजस्वी यादव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि तेजस्वी ने कौन सा घपला किया है। हमारे परिवार के खिलाफ सारे केस नीतीश के इशारे पर ही दर्ज हुए। नीतीश कुमार ने मुझसे छल किया है। वो अपनी नकली इमेज का प्रचार करवाते थे। उन्होंने सुशील मोदी के साथ मिलकर षड्यंत्र किया है।लालू यादव बोले कि दोस्त हमेशा मुश्किल वक्त में काम आता है। नीतीश कुमार ने मुझे कभी फोन नहीं किया और सुशील मोदी को चहरा बनाकर मेरे साथ छल किया।”लालू यादव ने कहा कि देश का मीडिया विपक्ष से लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले ही अमित शाह से बात कर चुके थे।
Comments are closed.