राची।08 जुलाई
विश्व हिन्दू परिषद झारखंड प्रदेश की प्रांतीय बैठक रांची मे 7,8,9जुलाई 2017को चल रहा है ।इस बैठक का उद्घाटन सत्र मे विहिप के अंतरराष्ट्रीय संघटन महामंत्री दिनेश चन्द्र विहिप के प्रान्त अध्यक्ष पंचम सिंह आरएसएस के झारखण्ड प्रदेश के प्रान्त सह कार्यवाह राकेश लाल जी विहिप के केन्द्रीय अधिकारी मिंलीद पराणे जी विहिप झारखंड के संघटन मंत्री केशव राजू जी शामिल हुए ।इस बैठक मे विहिप ने पिछ्ले छह माह के कार्यो की समीक्षा और आने वाले छह महीने की कार्य योजना बनाई जाएगी ।इस बैठक मे जमशेदपुर से सुमन अग्रवाल, अरूण सिंह, जनार्दन पाण्डेय, संजय चौरसिया, अजय गुप्ता, गोपी राव शामिल हुए ।
Comments are closed.