भूत भविष्य वर्तमान का संगम है ज्योतिष:डॉ त्रिपाठी
कुन्तलेश पाण्डेय।
रांची : रांची में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन हरमू स्थित दिगम्बर जैन भवन में आयोजित की गयी ।कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि काशी सुमेरु पीठाधीश्वर शंकराचार्य नरेन्द्ररानन्द जी ने की वंही अध्यक्षता डॉ केपी मौदगिल ने की ।वशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व सांसद यदुनाथ पाण्डेय, राजमहल बिधायक अनंत ओझा ,के अलावे रामाशीष पाण्डेय,डॉ दिवाकरण कट्टापट्टू, डॉ दिवाकर पाठक,डॉ महर्षि जे जाह्नवी मौजूद थे ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती बंदना रंजन उपाध्याय एवम राजू पाण्डेय ने किया ।कार्यक्र्म का संचालन पंडित कौशल मिश्र ,आचार्य धर्मेंद्र मिश्र ने संयुक्त रूप से किया ।
मुख्य अतिथि काशी सुमेरु पीठाधीश्वर शंकराचार्य नरेन्द्ररानन्द जी ने कहा कि
ज्योतिष सनातन ही नही सभी धर्मों के लिए है ।इस विद्या से मनुष्य जीवन के कर्म ,बीमारी सहित कई चीजों को समय पूर्व बताया जा सकता है धर्म चाहे कोई भी हो ।मनुस्य के भूत भविष्य और वर्तमान की सटीक जानकारी सिर्फ ज्योतिष के द्वारा ही दी सकती है ।वंही उन्होंने यह भी कहा कि भगवान राम के हज़ारों मंदिर है फिर भी राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगी । अपने अध्यक्षीय भाषण में मौदगिल ने कहा कि चिकित्सा पद्धति भले आज बिकसित हो गयी है मगर वर्षो पूर्व सनातन धर्म के महान गुरु चरक ने पहले ही शल्य चिकित्सा कर आज के लिए अचम्भा प्रस्तुत कर दिया था ।विशिष्ठ अतिथि यदुनाथ पाण्डेय ने कहा कि आज की समय मे ज्योतिष की महत्ता बढ़ी है लोग ज्योतिष के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है ।चेन्नई के डॉ दिवाकरण कट्टापट्टू ने कहा कि ज्योतिष जो काम वर्षो पूर्व कर चुका है । ज्योतिष से कई बीमारियां की होने के पूर्व जानी जा सकती है और ठीक हो सकती है । रामाशीष पाण्डेय, डॉ दिवाकर पाठक,डॉ महर्षि जे जाह्नवी ,बिंदु भूषण दुबे ,बी डी तिवारी,,अश्विनी कुमार त्रिवेदी आदि ने भी बिषय पर चर्चा की ।इस मौके पर आये हुवे सभी ज्योतिषी ,वास्तु विशेषज्ञ,तंत्र विशेषज्ञ, एस्ट्रो विशेषज्ञ, सामाजिक क्षेत्र सहित सभी को मोमेंटो ,सर्टिफिकेट, बगलामुखी यंत्र और वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । वही इस दौरान दिनेश चंद्र जोशी ,गुजरात की मीता जानी टैरो कार्ड रीडर आचार्य अतुल राम शास्त्री मेरठ,जूना अखाड़ा सँत कामाख्या से माई महाराज बाबा , महेश्वरानन्द जी लेक रोड रांची , बहन निर्मला जी रांची, त्यागी जी महाराज संकट मोचन मन्दिर आचार्य विवेकानंद मेरठ ,आचार्य पदम उपाध्याय, रघुनाथ जी ,डॉ मिरतुंजय दास, राजभाई शास्त्री, लक्ष्मी चांद, आशुतोष बी पंडित ,संतोष कुमार ठाकुर ,डॉ भारत भूषण,पंडित अंजनी उपाध्याय,,जय श्री ओझा ,जानी आचार्य ,पन्ना साहा, मुकेश कुमार के अलावा रांची और झारखंड से ज्योतिष ए के पाण्डेय, कौशल मिश्रा , धर्मेन्द्र शास्त्री , दिवाकर पाठक , एन कुमार , अभिलाषा , विमलेश कुमार , बी के विनोबा कोडरमा से कुंतलेश पाण्डेय अरविंद कुमार पांडेय आदि कई मौजूद थे ।
Comments are closed.