रांची।
एक बार फिर दक्षिणपूर्व रेलवे ने राउलकेला से चलकर जम्मुतवी जाने वाली जम्मुतवी लिकं एक्सप्रेस(18109 -18110) का विस्तार सबंलपुर तक करने का निर्णय लिया है। इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा अघिसुचना जारी के साथ इस ट्रेन का समय- सारणी को जारी कर दिया है।समय सारिणी के मुताबिक इस ट्रेन को राउलकेला और जम्मुतवी के बीच कोई परिवर्तन नही किया गया। 18110ङाउन जम्मुतवी से खुलकर यह ट्रेन राउलकेला अपने पूर्व समय के अनुसार पहुँचेगी। वहॉ से यह ट्रेन दोपहर 2.35 मिनट में खुलेगी और शाम के 5.45 में सबंलपुर पहुचेगी।
वही 18109 अप जम्मुतवी लिंक एक्सप्रेस सबंलपुर से यह ट्रेन सुबह 7.45 मिनट प्रस्थान करेगी।और राउलकेला दोपहर के 2.10 मे पहुंचेगी। फिर वहां से यह ट्रेन जम्मुतवी के लिए प्रस्थान कर जाएगी।
यह सेवा जम्मुतवी से 12 अगस्त और संबलपुर से 13 अगस्त से प्रभावी होगी। इस ट्रेन का ठहराव राजगांगपुर, बामरा और झारसुगोड़ा भी मे होगा।
इस ट्रेन के विस्तार के कारण (58134)झारसुगोड़ा – राउलकेला पैसेजंर की समय में आशींक परिवर्तन भी किया गया है।
गौरतलब है कि जम्मुतवी लिंक एक्सप्रेस का संचालन पहले हटिया तक होता था । बाद में इसका विस्तार राउलकेला तक कर दिया गया। और फिर इसका विस्तार सबंलपुर तक विस्तार किया जा रहा है।
Comments are closed.