रांची।
रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कर्बला चौक के निकट आज सुबह मोटरसाईकिल सवार दो अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर दी। गोली लगने के बाद गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए रिम्स में भर्त्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्बला चौक के निकट अपराधियों ने मोहम्मद आजाद नामक युवक को निशाना बनाया। गोली लगने के बाद मो.आजाद बुरी तरह घायल हो गया। बताया गया है कि कर्बला चौक के निकट मंगलवार को भी दो युवकों के बीच आपसी विवाद हुआ था। बरका और कुरैशी के बीच हुए झगड़ा के मामले में मो. आजाद ने कुरैशी के पक्ष में आवाज बुलंद की थी, जिसके कारण स्थानीय अपराधी किस्म के युवक बरका को यह बात बुरी लगी और ऐसा बताया जाता है कि उसने बदला लेने के लिए आज सुबह मो.आजाद को गोली मार दी। गोली मोहम्मद आजाद के पैर में लगी है और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल उसे रिम्स में भर्त्ती कराया गया।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी हे और आरोपी युवकों के धरपकड़ के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह में सड़क पर भीड़ कम थी, इसी बीच अचानक मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और सड़क पास खड़े आजाद को गोली मार कर फरार हो गये।
Comments are closed.