शिर्डी।
गुरुवार को मशहूर फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी माँ सुनंदा शेट्टी एवं बेटे का साथ शिर्डी साईं बाबा के दर्शन किये एवं बाबा के समाधि पर मत्था टेका एवं जीवन में सुख समृद्धि के लिए बाबा से प्रार्थना की I दर्शन के पश्चात शिर्डी साईं बाबा संसथान की ओर से संसथान मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती रूबल अगरवाल ने उनका स्वागत किया एवं मंदिर के पारंपरिक संस्कार से
उनका सम्मान किया एवं चादर एवं बाबा की छोटी मूर्ति भेंट की I
Comments are closed.