राजकुमार झा
मधुबनी।
लौकहा थाना क्षेत्र में 12 बोतल विदेशी एंव 25 बोतल देशी नेपाल र्निमित शराव सहित एक को गिरफ्तार किया है। जिसमे 3. बोतल 375ml गोल्डेन डायमण्ड ,180 ml 9 बोतल गोल्डेन ओ के विदेशी एंव 300 ml का देशी नेपाल र्निमित शराव जप्त किया गया ।
लौकहा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया है ।नेपाल से भारतीय क्षेत्र के बनरझुल्ली चौक के रास्ते एक व्यक्ति शराव की खेप साइकिल से ला रहा है ।हम अपने दल -बल के साथ वन्दरझुल्ली चौक के पास जा कर छुप गये शाम के चार बजे नेपाली क्षेत्र से एक साइकिल सवार झोला मे कुछ लेकर भारतीय क्षेत्र मे आया , पुलिस को देख ही साइकिल छोड़ भागने की प्रयास किया| लेकिन पुलिस बल के जवानो ने तत्परता के साथ भाग रहे तस्कर को पकड़ लिया । गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उद्दगार शर्मा पिता – सुन्दर ठाकुर ,घर -छारापट्टी ,थाना -खुटौना बताया । मालूम हो कि यह शराव तस्कर लौकहा थाना काण्ड संख्या 54/017 मे शराव अधिनीयम के अन्तर्गत न्यायिक हिरासत में गया था |कुछ दिन पहले ही जेल से छुट कर आया है |फिर यह शराव का धंधा चालु कर दिया । ।
Comments are closed.