किशोर कुमार
मधुबनी। कहते है कि पुत कपुत भले हो जाए लेकिन माता कुमाता नहीं होती। हांलाकि मधुबनी की उस मां ने इस कहावत को भी ताख पर रख दिया और अपने बच्चों को रोते बिलखते छोड़ प्रेमी से शादी रचा ली। इन दिनों मधुबनी जिले में इस अजब प्रेम की गजब कहानी का चर्चा चारो ओर हो रहा है। बताया जा रहा है कि दो बच्चों की मां ने परिवार से बगावत कर पति ओर बच्चों को छोड़ प्रेमी को हमसफर बना लिया। परिवार के लोगों ने कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वह तो प्रेम में मतवाली हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि मधुबनी के झंझारपुर थाना क्षेत्र से 13 दिन पूर्व प्रेमी संग फरार दो बच्चों की मां अचानक खुद थाना पहुंच गई। वहां उसने विधिवत प्रेमी से दूसरी शादी रचा लेने की जानकारी पुलिस को दी। उधर परिवार वालों को जब खबर मिला तो वह दौड़े-दौड़े थाना पहुंच कर बहु को लाख समझाने का प्रयास किया। माता-पिता और पति के लाख समझाने के बाद भी महिला ने अपना निर्णय नहीं बदला। वह बस एक बात कहती रही कि अब वह अपने दूसरे पति के साथ रहना चाहती है। स्थानीय लोगों के अनुसार महिला के सामने उनके बच्चों को भी लाया गया ताकि उस दिल पिघल जाए लेकिन प्रेम के मोहजाल में फंसी महिला ने किसी की नहीं सुनी। दूसरी ओर महिला के परिवार के लोगों ने इस मामले में प्रेमी पर जबरन फुसलाने का आरोप लगाया है।
Comments are closed.