मधुबनी-नैन्सी झा हत्या प्रकरण में खुलासा दुष्कर्म या एसिड अटैक की बात को डीएसपी ने किया खारिज

89
AD POST

किशोर झा

मधुबनी – अंधरामठ थाना के महादेवमठ गांव से विगत 25 मई की संध्या अपहृत रविन्द्र नारायण झा की पुत्री बारह वर्षीया नैंसी की लाश की बरामदगी के बाद मंगलवार अपराह्न अंचल पुलिस थाना फुलपरास में मीडिया से डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी (48/17, अंधरामठ थाना) में नामजद दो अभियुक्तों ग्रामीण पवन झा एवं लालू झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

AD POST

घटना के दिन संध्या में नैंसी को अंतिम बार इसी के साथ देखा गया था. जांच के क्रम में ग्रामीणों ने इसकी पुष्टि भी की है. गिरफ्तार व्यक्तियों के साथ मृतका के परिवार की पुरानी दुश्मनी थी. गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों ने भी इस दुश्मनी को स्वीकार किया है ! डीएसपी ने कहा है कि नैंसी के ऊपर एसिड अटैक अथवा उसके साथ व्यभिचार या उसे जलाकर मारने की बात निर्मूल है.

पोस्टमार्टम से मिल रही जानकारी का हवाला देते हुए उन्होंने बताया है कि नैंसी की हत्या गला घोंटकर की गई है. पोस्टमार्टम के बाद जारी रिपोर्ट में हत्या का समय 72 घंटा पूर्व बताया गया है. इससे ऐसा लगता है कि उसकी हत्या अपहरण के कुछ देर बाद ही कर दी गयी होगी. एक मासूम की हत्या को दुखद बताते हुए डीएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या आपसी रंजिश में की गई लगती है.
मामले की सूक्ष्म पड़ताल वैज्ञानिक आधार पर तथा मोबाइल सीडीआर समेत अन्य तरीकों से की जा रही है ! अभियुक्त शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होगा. मौके पर अंधरामठ के थानाध्यक्ष राजीव कुमार, इंसपेक्टर सनोवर खां आदि भी उपस्थित थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More