मधुबनी।


फुलपरास से जयलेंद्र/ दमकिमो का एक बैठक हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रेखा रंजन ने बताया नीतीश कुमार के शासन में झांझरपुर जिला बनना हुआ सपना नीतीश ने किया था वादा श्री मति रंजन ने बताई की नीतीश सरकार के समय में मिथलांचल में उधोग कारखाने हो गई चोपट साथ ही मधुबनी जिले में छ फैक्ट्री है बिराज मान बुरा हाल में साथ ही उन्होंने बताई इस जिले के लोग हमेशा सत्ता में मंत्री के पद पर बिराज मान रहे साथ ही इस जिले के दस विधायक में से एक भी अगर रोज गार हेतु भूख हड़ताल विधान सभा में करते तो फैक्ट्री से धुआं निकल ता और लाखों लोगों को रोजगार मिलता