अजय धारी सिंह
मधुबनी।
जिले में आज सवेरे 6 बजे के आसपास अचानक आसमान में काले बादल छा गये, और जब तक लोग कुछ समझ पाते तेज़ आंधी के साथ वारिश ने लोगो की दिन चर्या पर पानी फेर दिया । आंधी इतनी तेज थी कि दिन में ही वाहनों को लाईट जलाना पड़ा । क्या स्कूली बच्चे, क्या रोजमर्रा के लिये अपने घरों से निकले लोगो को रास्ते मे ही रूकना पड़ा ।अंधेरा छा जाने से लोगो को कुछ दिखाई नही दे रहा था । वहीं तेज़ आंधी से आम, लीची , मकई की फसलो का भारी नुकशान का अनुमान है । जबकि बारिश से लोगो को भीषण गर्मी से राहत मिली है ।
Comments are closed.