किशोर कुमार मधुबनी / खजौली – जिला पदाधिकारी शर्षित कपिल अशोक ने खजौली स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। मधुबनी सदर की अनुमंडल पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थी।
प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण के क्रम में वीरेन्द्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार (नाजीर) अली अकबर (उर्दू अनुवादक), उमेश प्रसाद यादव, मिथिलेश कुमार, अमित कुमार (तीनों परिचारी) अनुपस्थित थे।
प्रखंड पषुपालन पदाधिकारी के कार्यालय में कोई उपस्थित नहीं था। खुरहा-मुँहपका रोग का टीका असुरिक्षित ढंग से रखा हुआ था।
एस.एफ.सी., गोदाम में चावल का कुछ बोरा खुला था तथा चावल जमीन पर बिखरा हुआ था। गोदाम मैनेजर अनुपस्थित थे।
बाल विकास परियोजना कार्यालय में दो एल.एस. विंध्नवासिनी कुमारी तथा प्रिया गुप्ता अनुपस्थित थी।
आर.टी.पी.एस. कार्यालय में अभिलेख का संधारण ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा था। मनरेगा कार्यालय में कनीय अभियंता संगीता कुमारी अनुपस्थित थी।
डी.एम.का निदेषः-
1. सभी अनुपस्थित कर्मियों का आज का वेतन स्थगित रहेगा तथा स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।
2. बी.डी.ओ., सी.डी.पी.ओ. कार्यालय के पास महिला षौचालय का निर्माण शीध्र करायें।
3. सभी कार्यालयों को साफ-सुथरा तथा व्यवस्थित रखें।
जिला पदाधिकारी ने खजौली थाना का निरीक्षण किया तथा थाना में चारदिवारी, पुलिस बैरक की स्थिति ठीक करने का निदेष दिया। उन्होंने वहाँ शांति समिति के सदस्यों को संबोधित किया तथा उनसे अनुरोध किया कि ईद पर्व तथा श्रावणी मेला के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं षांति स्थापना में अपना सहयोग दें। यदि कोई व्यक्ति सामाजिक विद्वेष फैलाकर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करेंगे तो उनके विरूद्व कडी कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने कमला बलान पष्चिमी तटबंध के सुक्की स्थित कटाव स्थल तथा सुक्की साइफन का भी निरीक्षण किया। तटबंध के निरीक्षण के समय बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-2 के कार्यपालक अभियंता, झंझारपुर श्री मिथिलेष कुमार सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने ने बताया कि बाढ पूर्व कटाव निरोधीकार्य पूरा किया जा चुका है।
Prev Post
Comments are closed.