भागलपुर-10 लाख मांगा था रंगदारी, नहीं देने पर बिहार में JDU सांसद के घर पर हमला

134
AD POST

राहुल राज

AD POST

भागलपुर।
बिहार के कहकशां परवीन के घर पर हमला जो कि
जदयू की राज्यसभा सांसद है. इनके घर पर रविवार शाम अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. हमला सांसद के इशाकचक मस्जिद स्थित घर पर किया गया. इसमें सांसद के जेठ, उनका सरकारी अंगररक्षक और दो समर्थक जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं .

अपराधियों ने मांगी थी रंगदारी
दो दिन पहले ही राज्यसभा सांसद के पति सह निवर्तमान वार्ड पार्षद मोहम्मद नसीमुद्दीन को अपराधियों ने फोन पर 10 लाख की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.
क्या कहा सांसद ने
सांसद कहकशां परवीन के अनुसार रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने उने पति को निशाना बनाकर बम फेंका था. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जदयू सांसद और उनके पति से पूछताछ की. पुलिस वेरिफिकेशन में रंगदारी मांगनेवाला का मोबाइल नंबर दिल्ली का है.
भागलपुर के एसएसपी ने कहा कि पूरे मामले की तहकीकात की जा रही हैं. दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More