बोकारो-आम आदमी भी हवाई यात्रा का आनंद ले सकेंगे -ऱघुवर दास

100

बोकारो।

मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि क्षेत्रीय संयोजन योजना केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका मुख्य लक्ष्य छोटे शहरों के आम नागरिकों तक सस्ती वायु परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराना है। वे आज बोकारो हवाई अड्डा पर क्षेत्रीय संयोजन योजना (आर.सी.एस) उड़ान के तहत् हवाई अड्डा के उन्नयन एवं विस्तारीकरण की आधार शिला कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि क्षेत्रीय संयोजन योजना के द्वितीय दौर के निविदा में बोकारो से कोलकता, बोकारो से पटना, दुमका से कोलकता तथा दुमका से रांची के बीच नियमित उड़ान सेवा प्रारंभ करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। जिसके क्रम में आज बोकारो हवाई अड्डा के उन्नयन की आधार शिला रखी गई। इस योजना के अन्तर्गत हुए एमओयू के तहत राज्य सरकार द्वारा तीनों हवाई अड्डा पर सुरक्षा तथा अग्निशमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। इन हवाई अड्डों के क्रियान्वयन से राज्य की आम जनता 1 घंटे के उड़ान हेतु मात्र 2,500 रू0 उचित दर पर हवाई उड़ान का लाभ ले सकेंगे।
श्री दास ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा लगभग 31 करोड़ रूपये की लागत से बोकारो हवाई अड्डा का विकास किया जा रहा है। इसके साथ ही लगभग 27 करोड़ रूपये की लागत से दुमका हवाई अड्डा का भी विकास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि झारखण्ड का कोई भी गरीब जनता दवा और ईलाज के अभाव में मृत्यु का शिकार नहीं होंगा। उनहों ने कहो कि माननीय प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है कि पंडित दिनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस 25 सितम्बर को झारखण्ड के 57 लाख परिवारों के चिकित्सा हेतु प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूआत की जायेगी। साथ ही झारखण्ड के शेष 21 लाख परिवारों के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा चिकित्सा हेतु योजना आरंभ किया जायेगा।

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री जयंत सिन्हा ने शिलान्यास के पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बोकारो शहर से देश के अन्य महानगरों से वायुयान के द्वारा संपर्क किया जा सकेगा। उनके अनुसार बोकारो में रनवे को पुनः तैयार किया जायेगा, टर्मिनल बिल्डिंग की भी स्थापना की जायेगी तथा एयर ट्रैफिक कन्ट्रोल को भी लगाया जायेगा। माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि देश में 04 वर्षो में लगभग 30 से ज्यादा नये एयरपोर्ट बनाये गए है, इसप्रकार प्रतिवर्ष 7-8 नये एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री के सोच एवं कुशल नेतृत्व को झारखण्ड के विकास में सराहनीय कदम बताया।

शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद धनबाद श्री पी.एन.सिंह, विधायक बोकारो श्री बिरंची नारायण, माननीय विधायक बाघमारा श्री ढुल्लू महतो, नागर विमानन विभाग झारखण्ड के सचिव श्री प्रवीण टोप्पो, पुलिस महानिरीक्षक कोयला क्षेत्र श्री प्रभात कुमार, सीआरपीएफ एवं सीआईएसएफ के डीआईजी, उपायुक्त बोकारो श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल, पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिक एस, सीईओ बीएसएल श्री पी.के सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण कुमार नायक, उप विकास आयुक्त श्री रवि रंजन मिश्रा सहित एयरपोर्ट ऑथारिटी ऑफ इण्डिया के पदाधिकारी, बीएसएल के पदाधिकारी एवं जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More