बोकारो-आपसी रंजिश में नाई की हत्या, बचाने वाले का भी कत्ल

87

बोकारो, 16 जून ।

बोकारो के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बेदकर चौक के समीप सैलून चलाने वाले दिलीप ठाकुर और राशन दुकानदार जयंतो दत्ता की नृशंस हत्या शुक्रवार सुबह एक भूंजा दुकानदार पीतांबर यादव ने तलवार और भुजाली से कर दी। आसपास के लोगों तथा पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना का कारण आपसी रंजिश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग साढ़े सात बजे लकड़ीगोला निवासी दिलीप ठाकुर अपनी दुकान खोल बगल से पानी लाने जा रहा था। इसी क्रम में पीतांबर ने उस पर हमला बोल दिया। वह उसे सड़क पर पटक-पटककर तथा तलवार और भुजाली से मारने लगा। यह देख बगल का राशन दुकानदार जयंतो दत्ता दिलीप को बचाने के लिए दौड़ पड़ा, लेकिन पीतांबर ने उस पर भी तलवार से वार कर दिया। दोनों के पेट में उसने धारदार हथियार से प्रहार किया। दोनों जब गंभीर हालत में आकर अचेत हो गये तो पीतांबर वहां से भाग बगल की झोपड़पट्टी स्थित अपने घर में जा भागा। इस बीच बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। उन्होंने आनन-फानन में दिलीप और जयंतो को बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की मौत हो गयी। दोनों की उम्र 40-45 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है।
इधर, घटना के बाद सेक्टर-12 थाने की पुलिस ने आरोपी पीतांबर यादव को उसके घर से दबोच गिरफ्तार कर लिया। पुलिसिया पूछताछ में उसने कहा कि दिलीप उसे बराबर किसी बात को लेकर चिढाया करता था और तानें मारता रहता था। इसी बात से आजिज हो उसने उसे मार डाला। बीच में जयंतो आ गया तो उसकी भी हत्या हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी अजय कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले कि गहन तफ्तीश की। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (फोरेंसिक लैब) की टीम भी वहां पहुंची तथा साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त तलवार और भुजाली भी बरामद कर ली तथा उससे आगे पूछताछ और अगली कार्रवाई की प्रक्रिया समाचार लिखे तक जारी थी। एसपी वाईएस रमेश ने घटना कारण पूछे जाने पर प्रथम दृष्टया इसे आपसी रंजिश का ही मामला बताया है।
घटनास्थल पर कुछ लोगों ने यह भी बताया कि पीतांबर ने पुरानी रंजिश में ही सोची-समझी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है। उसने पहले ही अपने घर के बाकी सदस्यों को गांव भेज दिया था। बताया जाता है कि दोनों का पहले भी विवाद हुआ था, जिसे सुलझाया गया था, लेकिन आपसी वैमनस्य जारी रहा। दूसरी ओर, बोकारो स्टील के नगर सेवाएं विभाग ने हत्यारोपी पीतांबर के अवैध घर और दुकान को ध्वस्त कर दिया। इस कार्य में दर्जनों होमगार्ड जवान लगाए गए। दोहरी हत्या के समय से लेकर दुकान व घरों में तोड़-फोड़ तथा पुलिसिया छानबीन के क्रम में अम्बेदकर चौक के समीप सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही। जबकि दिनभर वहां गहमा-गहमी का माहौल बना रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More