पाकुड़ ।पाकुड़ कोर्ट की तीसरी मंजिल पर स्थित बंद मालखाने में शनिवार के दिन के साढ़े ग्यारह बजे के करीब जोरदार विस्फोट हुआ ।जिससे कोर्ट में मौजूद लोगों में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई ।हालाँकि मालखाना बंद था इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ ।लेकिन विस्फोट के चलते मालखाने के दरवाजे व खिड़कियों के शीशे चूर चूर होकर बिखर गए । सूचना मिलते ही एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल व एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह सदल बल मौके पर पहूंचे और मामले की छानबीन की ।एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि मालखाने में जप्त कर रखे गए अन्य सामानों की साथ ही चार पांच जार में कुछ तरलपदार्थ (संभवतः केमिकल) भी रखे हुए थे ।उन्हीं में से किसी एक में विस्फोट हुआ होगा ।उन्होंने मालखाने के जप्ती रजिस्टर के हवाले से बताया कि वर्ष 1981 में कुछ तरल पदार्थ जप्त कर रखे गए थे ।यह कौन सा तरल पदार्थ है इसकी पुष्टि के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है ।उसके बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा ।
Comments are closed.