पाकुड़ । नगर थाना में गुरूवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बुधवार की शाम में पकड़े गए पांच अंतर्जिला अपराधियों की योजना का खुलासा किया ।मौके पर एसडीपीओ पाकुड़, अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ महेशपुर शशिप्रकाश तथा डीएसपी मुख्यालय आशिष महली आदि मौजूद थे। एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि गिरफ्तार अशोक मंडल, घनश्याम यादव, इंतिमाजुल हक तथा मंसूर अंसारी गोड्डा जिले के हैं ।जबकि पांचवाँ अनवर शेख साहिबगंज जिला का है। साथ ही बताया कि इस दौरान अंधेरे व घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे दोनों अपराधी साहिबगंज जिला के बताए गए हैं ।उनकी तलाश जारी है ।पुलिस ने मौके पर धराए अशोक मंडल के पास से मैगजीन लगा हुआ एक देशी पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस तथा घनश्याम यादव के पास से एक लोडेड कट्टा बरामद किया है ।जबकि अनवर शेख के पास से दो ,इंतिमाजुल हक के पास से एक तथा मंसूर अंसारी के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किया है ।
Comments are closed.