पलामू।
भाकपा माओवादी के हथियार बंद दस्ते ने बीती रात हरिहरगंज प्रखंड के कुलहिया गाव में जमकर तांडव मचाया।कुलहिया निवासी शिवत यादव व उनके पुत्र विकाश यादव उर्फ़ गुड की लाठी डंडे से जमकर पिटाई के बाद गोली मारकर हत्या कर दिया। वहीँ उसी गाव के अर्जुन यादव व धीरेन्द्र यादव की जमकर पिटाई की।दोनों को सासाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । जहाँ धीरेन्द्र की स्थिति नाजुक बानी हुई है।उग्रवादियों की संख्या 100 के आस पास बताई गई है। सभी हथियारों से लैश थे।
Comments are closed.