रामगढ़।
पटना से रांची जा रही बिहार पर्यटन विभाग की लग्जरी वॉल्वो बस मैं रामगढ़ के पटेल चौक के निकट आग लगने से पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। जानकारी के अनुसार पटना से रांची जा रही बिहार पर्यटन विभाग की लग्जरी वॉल्वो बस बीआर 01 ए पी 8538 रामगढ़ के पटेल चौक के निकट पिछला टायर ब्लास्ट कर गया। जिससे टायर से धुआं निकलने लगा। बस ड्राइवर सड़क के किनारे बस को खड़ा कर दमकल विभाग को इसकी सूचना दिया। बस ड्राइवर ने दमकल विभाग को इस बात की जानकारी प्रातः 7 बजे के लगभग घटना के बाद दिया लेकिन दमकल की टीम आने में लगभग 1 घंटे का समय लगा दिया जिससे कि बस में धीरे-धीरे आंख पकड़ने लगा। बस ड्राइवर ने सभी 40 यात्रियों को तत्काल बस से नीचे उतरवा दिया। बस के कर्मचारी व आसपास के लोग पानी से टायर में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे इसी बीच बस के अन्य टायर आग से ब्लास्ट करने लगे। जिसके कारण लोग बस के निकल जाने से दूर हो गए। इसी बीच आग लगी बस के एसी सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद बस में पूरी तरह से आग पकड़ लिया। बिहार पर्यटन विभाग का लग्जरी बस पूरी तरह से धु धु करके जलने लगा। जब तक दमकल विभाग का वाहन पहुंचा बस पूरी तरह से जल गई थी। इसके बावजूद दमकल विभाग ने आग लगी बस को पूरी तरह से बुझाया। बस ड्राइवर ने बताया कि बिहार पर्यटन विभाग की इस लग्जरी बस की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए हैं। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अगर दमकल सही समय पर आ जाता तो बस पूरी तरह से बच जाता। दमकल कर्मियों के लापरवाही के कारण कीमती बस जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो गया।
Comments are closed.