पटना।
केन्द्र की सत्ता पर काबिज भाजपा और पीएम नरेन्द्र मोदी जानबूझ कर विरोधी दलों के नेताओं को विभिन्न भामलों में फंसा रहे हैं।उक्त बातें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रांची से लौटते ही पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। पत्रकारों से उन्होंने कहा कि आज रांची में मेरी पेशी थी। कोर्ट जाने के पहले सीबीआई के 27 पदाधिकारी सर्च करने आए थे। पता चला कि आईo आरoसीo टीo सीo टेंडर मामले में सीबीआई जांच करने आई थी। उन्होंने कहा की राबड़ी देवी से 10 घंटा और तेजस्वी से 6 घंटे पूछताछ किया गया। सीबीआई को हमने कहा हम पूरा सहयोग करेंगे। इसमें दोष सीबीआई का नहीं बल्कि दोषी पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह हैं। उन्होंने कहा जो पेपर सीबीआई के पास होता है वही कागज दिखाकर पटना में सुशील मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। लालू ने कहा कि उस समय तेजस्वी नाबालिग था ।राबड़ी देवी तो सरकार में भी नहीं थी IRCTC का गठन 2006 में हुआ था ।उन्होंने कहा कि एक करोड़ 50 लाख डेवेलोप करने के लिए दिया गया। जो अधिक बोली लगाया ,उसको टेंडर मिला। इसमें जो गड़बड़ी किया होगा वह फंसेगा। IRCTC मामले में हमारी कोई भी भूमिका नहीं है। वहीं लालू यादव ने आक्रामक रूप में आते हुए बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि होटल के बदले जमीन मिल गया। यह बेतुका बात करके बर्बाद करने में लगे हो ,तो सुन लो नरेंद्र मोदी और अमित शाह तुम को देश से हटाएंगे। महागठबंधन को तोड़ना चाहते हैं ये लोग। उन्होंने कहा मेरे बेटे और पत्नी को क्यों फंसाया जा रहा है। जबकि मैं बार-बार कह रहा हूं कि IRCTC का गठन 2006 में हुआ था। उस समय राबड़ी देवी सरकार में नहीं थी और तेजस्वी भी नाबालिग था।फिर क्यों फंसाया जा रहा है मेरी पत्नी राबड़ी और मेरे बेटे तेजस्वी को? उन्होंने कहा की रैली के बाद मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव रिपब्लिक चैनल को देख कर भड़क गए। उन्होंने कहा एंटी नेशनल चैनल है। तेजस्वी को आया गुस्सा देख आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। तब बीच में लालू यादव ने तेजस्वी को चुप रहने को कहा और कहा मीडिया से ऐसे बात नहीं करो। उन्होंने कहा कि हम 27 तारीख की रैली में बहुत कुछ चीजों का खुलासा करेंगे। छापेमारी के बाद सुरक्षा के मद्देनजर पटना पुलिस ने 10 सर्कुलर रोड की ओर आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया है। अभी फिलहाल सर्कुलर रोड जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
Comments are closed.