पटना ।
मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल लिया है. दो दिनों बाद होली है. बदलते मौसम का सबसे बड़ा असर बाजार पर पड़ने वाला है. ऐसे में व्यापारी से लेकर आम लोग भी चिंतित हो गए हैं.
पटना में हुई बारिश
राजधानी पटना में यूँ तो शुक्रवार सुबह से ही बादल और सूरज की आँख-मिचोली शुरू हो गयी थी लेकिन शाम होते-होते बारिश की बूंदों ने शहर को सराबोर कर दिया. हालांकि दिन से ही बादल छाये रहने के कारण तापमान में कोई कमी नहीं दर्ज की गई. गुरुवार को जहां शहर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया वहीँ शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहा तथा अधिकतम 28.8 डिग्री रहा.
इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक आसमान में बादल छाये रहने के साथ हल्की बूंदा-बांदी का अनुमान जताया है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा दक्षिण-पश्चिम विक्षोभ के कारण हो रहा है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में मौसम में आये बदलाव का असर बिहार में पड़ रहा है. पश्चिम की तरफ से आ रही हवाएं अपने साथ नमी ला रही है. ऐसे में राज्य के ऊपर बादल बन रहे हैं
किसानों के लिए खास निर्देश
मौसम में आये बदलाव से राज्य के किसानों की भी चिंता बढ़ गयी है. मौसम विभाग ने किसानों को सचेत रहने की सलाह दी है. शुक्रवार की अर्द्धरात्रि के बाद तेज हवा के झोंके व तूफान आने की भी आशंका है. विभाग ने 24 घंटे तक खेतों में पटवन नहीं करने की सलाह दी है. तेज हवा के कारण झोपड़ियों को भी नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए आम लोगों को भी सावधान रहने की आवश्यकता है.
उत्तरी बिहार के कई जिलों में पड़े ओले
उधर मौसम में आये बदलाव की वजह से उत्तरी बिहार के कई जिलों शिवहर, सीतामढ़ी व दरभंगा में देर शाम तेज आंधी-पानी के साथ ओला पड़ने की भी खबर आई है. जिससे आम सहित गेहूं और रबी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचने की भी बात कही जा रही है. इस वक़्त खेतों में दलहन व तिलहन फसलें पक चुकी है. कटनी जोर पकड़ रही है. कई किसान थ्रेसिंग (दौनी) करने की तैयारी करने की सोच ही रहे थे कि बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है
Comments are closed.