पटना ।
बिहार की नयी जदयू-एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधानसभा में अपना बहुमत हासिल कर लिया विश्वासमत वोटिंग या ध्वनिमत से नहीं बल्कि लॉबी डिवीजन से हासिल किया गया।243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार की पार्टी के पास 71 विधायक हैं, जबकि सहयोगी भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के पास 61 विधायक हैं. इसमें भाजपा के अपने 58 विधायक हैं। नीतीश कुमार ने यह विश्वासमत ऐसे कठिन समय में हासिल किया है, जब कहा जा रहा था कि उनकी पार्टी में मतभेद हैं और पार्टी के दूसरे बड़े नेता शरद यादव खुश नहीं हैं। नीतीश कुमार ने आज सीधे तौर पर कांग्रेस पर हमला बोला। नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस नेताओं से हस्तक्षेप करने को कहा, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। बहुमत के लिए 122 विधायकों का समर्थन चाहिए था, जिसमें नीतीश कुमार को 131 वोट हासिल हुए. विपक्ष को 108 वोट हासिल हुए. लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने मांग की थी कि गुप्त मतदान से विश्वामत प्रक्रिया पूरी की जाये, जिसे स्पीकर विजय चौधरी ने स्वीकार नहीं किया। अब जब नीतीश सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है तो राजद सदन में मुख्य विपक्ष की भूमिका में होगा। राजद व कांग्रेस अब मजबूत विपक्ष बनाने की कोशिश करेंगे।
Comments are closed.