नई दिल्ली-क्या है प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना, सुनहरा अवसर जाने कैसे खोले अपना स्टोर

76

कौशीक घोष चौधरी

नई दिल्ली।

भारत सरकार के फार्मास्क्युटिकल्स विभाग द्वारा संचालित एक अभियान है , इस scheme के अंतर्गत आम नागरिकों को बाजार से 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के द्वारा देशभर में 5000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोलने की योजना है । इन केंद्रों पर बी-फॉर्मा और एम-फॉर्मा किए हुए युवाओं की सेवाएं ली रही है । अगर आप बेहद कम खर्चे में अपना एक उद्यम लगाना चाहते हैं तो आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि महज दो लाख रुपए में इन जन औषधि केंद्रों का ठेका प्राप्त कर सकते हैं। आंकड़ों के लिहाज से अब तक देश में 2429 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं जिसमे झारखण्ड में 41 केंद्र है जिसमे एक केंद्र जमशेदपुर में ओल्ड पुरुलिया रोड मानगो में है । इन औषधि केंद्रों पर होने वाली दवाओं की बिक्री पर 16 फीसदी कमीशन भी दिया जाता है। इस योजना के मुताबिक सरकार की जिम्मेदारी यह होती है कि वह इन केंद्रों को जेनरिक दवाओं की सतत आपूर्ति करती है। नियमों के मुताबिक पहले तो यह योजना सिर्फ सरकार की चुनिंदा संस्थांओं तक ही सीमित थी हालांकि अब कोई भी फार्मासिस्टर या डॉक्टरर जन औषधि स्टोसर खोल सकता है।

जन औषधि केंद्र कौन खोल सकता है ?
•कोई भी व्यक्ति या व्यवसायी, अस्पताल, NGO, चैरिटेबल संस्था, फार्मासिस्ट, डॉक्टर, और मेडिकल प्रैक्टिसनर जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकते है |•SC, ST, एवं दिव्यांग आवेदकों को जन औषधि केंद्र खोलने के लिए 50,000 रूपये तक की दवाइयां अग्रिम रूप से दी जायेंगी|
आवश्यक दस्तावेज :
•व्यक्तिगत आवेदन करने के लिए आधार कार्ड एवं Pan Card की आवश्यकता होगी |
•संस्थान/NGO/हॉस्पिटल/चैरिटेबल संस्था को आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, Pan Card, गठन का प्रमाणपत्र एवं पंजीयन प्रमाण पत्र की की आवश्यकता होगी |
• जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आपके पास कम से कम 10 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए | आप चाहे तो किराये पे भी ले सकते है |

क्या क्या मिलेगी सहायता :
•दवाइयों पर प्रिंट कीमत से 16% तक का प्रॉफिट
•दो लाख रुपयों तक की One Time वित्तीय सहायता
•जन औषधि स्टोर को 12 महीनों के लिए उसकी sale का 10% अतरिक्त इंसेंटिव दिया जायेगा |अधिकतम 10000 रूपये हर महीने होगा|•पूवोत्तर राज्यों/ नक्शल प्रभावित इलाकों/ आदिवासी इलाकों में यह इंसेंटिव 15% और इंसेंटिव राशी 15000 रुपये हर महीने होगी|

कैसे करें आवेदन ?
यदि आप off line या online आवेदन करना चाहते है तो कृपया http://janaushadhi.gov.in/इस वेबसाइट पर लोग इन करें
I

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More