तेतुलमारी । कतरास क्षेत्र के ए के डब्लू एम सी में संचालित बी ई एम एल के गोदाम से लाखो का सामान चोरी कर भाग रहे दो चोरो को पकड़ा मगर अँधेरा का लाभ उठाकर चोर सी आई एस एफ के चंगुल से भागने में सफल रहे। मगर चोरो द्वारा लाखो के पार्ट्स – पुर्जा को बरामद कर लिया । बताया जाता है की शुक्रबार की देर रात चोरो का दल वेस्ट मुडीडीह वर्कशॉप स्थित बी ई एम एल के गोदाम सह कार्यालय का ताला तोड़कर लाखो के सामान ले जा रहे थे तभी किसी ने सी आई एस एफ को सुचना दी और टीम ने चोरो को खदेड़ कर भगा दिया ।सुबह में जितनी मुह उतनी बाते होने लगी की ये चोरी है या किसी की मिलीभगत से जान बूझकर चोरी करवाया जा रहा था। क्योकि एक असमाजिक तत्व के एक गिरोह के सरगना घटना के वक्त मौजूद था जिसका जो बाद में गायब हो गया ।
Comments are closed.