धनबाद।
धनबाद -बोकारो मुख्यमार्ग पर गोधर के कुर्मिडीह के पास आज तड़के सुबह में लगभग 10फिट का गेस रिसाव के साथ ब्लास्ट के गोफ बना मुख्यमार्ग बाधित हो गया। हालाकि किसी प्रकार की ब्यक्तिगत क्षति नही होने की सुचना है। वही इस घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर सड़क जाम कर दिया है। वही मोके पर बीसीसीएल के जीएम जे0पी0गुप्ता,धनबाद डीएसपी नवल शर्मा, एसडीएम पहुच कर जांच कर रहे है।
Comments are closed.