धनबाद-डीसी लाइन बंद होने से रेलवे को होगा 2625 करोड़ का नुकसान

59

धनबाद।

भारतीय रेलवे बोर्ड के धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर 15 जून से रेल परिचालन बंद करने के आदेश से पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) को हर साल 2625 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा तथा बीसीसीएल का 13 मिलीटन एवं ईसीएल का 12 मिलीटन टन कोयले की ढुलाई प्रभावित होगी। कोयले की ढुलाई से रेल को 2500 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होता है। साथ ही धनबाद, चंद्रपुरा फुलारीटांड तथा कतरास के प्रति दिन यात्रा करने वाले 2500 पैसेंजर भी प्रभावित होंगे तथा यहां से टिकट राजस्व के रूप में प्राप्त होने वाला 125 करोड़ का सालाना नुकसान होगा। इस रूट पर प्रतिदिन कोयला लोड करने वाली 9.5 रेक भी प्रभावित होगी। साथ ही बांसजोरा, सिजुआ, जोगता, साउथ गोविंदपुर, नोर्थ गोविंदपुर साइडिंग भी बंद हो जाएगी। इतना ही नहीं, इस रूट पर चलने वाली 13 मेल एक्सप्रेस ट्रेन तथा 6 पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सदा के लिए थम जाएगा। डीसी रूट पर चलने वाली 7 ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। जबकि नई रेलवे लाइन स्थापित करने पर 3200 करोड़ रुपए का खर्च होगा। नई रेल लाइन स्थापित करने में 4-5 वर्ष का समय लग जाएगा। उक्त बातें ईसीआर के DRM मनोज कुमार अखौरी ने आज पत्रकारों को बतायी।
श्री अखौरी ने बताया कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग 34 किमी लंबा है। 2-3 स्थान पर माइनिंग के कारण भूमिगत आग रेल लाइन के करीब पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि रेल परिचालन सुगमता से हो सके तथा किसी भी अनहोनी से बचने के लिए रेलवे द्वारा 24 घंटे इस मार्ग में भूमिगत आग की स्थिति को जांचा जाता है। हर दस किमी पर रेलवे ट्रेक के नीचे का तापमान लिया जाता है। लेकिन खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) की रिपोर्ट के आधार पर रेलवे बोर्ड ने डीसी लाइन में रेल का परिचालन 15 जून से बंद करने का आदेश जारी किया है। डीजीएमएस ने इस रूट पर 14 किमी के क्षेत्र को खतरनाक घोषित किया है।
डीसी रूट पर चलने वाली हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस, मोर्य एक्सप्रेस, धनबाद-एलेप्पी, शक्तिपुंज एक्सप्रेस को धनबाद, गोमो, चंद्रपुरा तथा पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, दुमका-रांची तथा धनबाद-रांची इंटरसिटी को चित्तरंजन, आसनसोल (रिवर्सल), जयचंदनगर, भोजुडीह, तेलघरिया, बोकारो के परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। जो मेल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद होगा उसमें वनांचल एक्सप्रेस, रांची-जयनगर एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा इंटरसिटी, गरीब रथ, रांची-भागलपुर, रांची-कामाख्या, दरभंगा-सिकंदराबाद, रांची-नयू जलपाईगुड़ी, हायद्राबाद-रक्सौल, भोपाल-हावड़ा, कोलकाता-अहमदाबाद, कोलकाता-अजमेर तथा सुरत-मालदा एक्सप्रेस शामिल है। वहीं मुरी-धनबाद, चंद्रपुरा-भोजुडीह, बोकारो-हावड़ा, रांची-धनबाद, चंद्रपुरा-धनबाद तथा झारग्राम-धनबाद पैसेंजर ट्रेन भी 15 जून से बंद हो जाएगी। पत्रकार वार्ता में सिनियर डीसीएम आशिष कुमार झा, सिनियर डीओएम संजय कुमार भी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More