देवघर।उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज पेयजल एवं स्वच्छता तथा जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता की समीक्षा करते हुए कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि पेयजल की समस्या से निपटने हेतु क्या कार्य किये जाने है, इसे कनीय अभियन्ता से समन्वय स्थापित कर सूची तैयार कर इससे संबंधित त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके अलावा कहा गया कि सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास प्राधिकारी के निगरानी में पंचायत स्तर पर ग्राम समिति बनाया जाय एवं पंचायत स्तर पर जो भी शिकायतें आती है, उसे विभाग को भेजा जाए; ताकि पीएचडी द्वारा उसका ससमय समाधान किया जा सके।
बैठक में उपायुक्त द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि चापाकल से संबंधित सामान्य मरम्मति का कार्य मुखिया अपने निगरानी में करायेंगे एवं वृहद स्तर पर चापाकल मरम्मति का कार्य पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा कराया जाएगा। साथ हीं उनके द्वारा निदेशित किया गया कि आने वाले समय में पेयजल से संबंधित संकट से निपटने में पंचायत सचिव, मुखिया, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से लेकर कार्यपालक अभियंता सभी का भागीदारी महत्वपूर्ण है एवं सभी के द्वारा पूरी जिम्मेवारी के साथ अपना कार्य किया जाय।
साथ हीं उपायुक्त द्वारा पेयजल आपूर्ति हेतु जिले में किये जा रहे कार्य से अवगत होते हुए निदेश दिया गया कि पेयजल आपूर्ति हेतु जगहों को चिन्हित कर उसकी सूची तैयार की जाय। साथ हीं उनके द्वारा सभी आंगनवाड़ी केंद्र, कस्तुरबा आवासीय विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक शौचालय आदि जगहों पर वाटर सप्लाई करने का निर्देश दिया गया एवं कहा गया कि खनिज प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल संकट के समाधान हेतु संबंधित विभाग द्वारा जगहों को चिन्हित कर चापाकल लगाने का कार्य किया जाय। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा कहा गया कि जिले में चल रहे योजनाओं हेतु जितने भी टेंडर की स्वीकृति हो गई है, उन सभी योजनाओं पर अविलंब कार्य प्रारंभ किया जाय; ताकि ससमय उन्हें पूर्ण किया जा सके।
बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री सुशांत गौरव, जिला परियोजना पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर एवं मधुपुर के कार्यपालक अभियंता व जिला खनन पदाधिकारी उपस्थित थें।
Comments are closed.