सोनम कुमारी
दुमका।
संताल परगना आयुक्त कार्यालय परिसर में स्थित क्षेत्रीय पथ परिवहन विभाग के बड़ा बाबू व एक विचैलिया को शुक्रवार को निगरानी की टीम ने पांच हजार रूप्या घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफतार कर लिया। बासुकीनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र में बस परमिट देने के एवज में बड़ा बाबू संजीव दूबे पांच हजार रूप्या विचैलिया प्रियनाथ तिवारी के हाथों ले रहे थे इसी दरम्यान निगरानी की टीम ने दोनों को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार बस मालिक संजीव चैधरी ने निगरानी विभाग से शिकायत किया था कि उन्हें बस परमिट देने के नाम पर क्षेत्रीय पथ परिवहन विभाग के बड़ा बाबू संजीव दूबे पंाच हजार की राशि की मांग कर रहे है। निगरानी की टीम ने मामले की जांच की तो शिकायत सही पाया। इसके बाद बड़ा बाबू को रंगे हाथ दबोचने के लिए योजना बनायी गयी। यहां मजे कि बात यह है कि आयुक्त कार्यालय परिसर में ही क्षेत्रीय पथ परिवहन विभाग है और उसी के बगल में निगरानी विभाग का कार्यालय है उसके नाक के नीचे बड़ा बाबू द्वारा घूस लिया जा रहा था
Comments are closed.