जमशेदपुर : झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में अक्टूबर में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांपलेक्स में जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन की रविवार को जेआरडी में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदीप बलमुचू ने की।
बैठक में सचिव खुर्शीद खान, कोषाध्यक्ष फिरोज खान, पूनम राय, विक्टर सोमैया, एमएसए सिद्दिकी, हसन इमाम मलिक, सरफराज, अवतार सिंह तारी, वासी, शाहिद आदि मौजूद थे। फिरोज खान ने बताया कि चैंपियनशिप के आयोजन में लगभग 20 लाख रुपये खर्च होंगे। बैठक में फंडिंग के बारे में भी चर्चा की गई। मार्च के अंतिम सप्ताह में दुमका में राज्यस्तरीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, वहीं अप्रैल-मई महीने में अंतर स्कूल हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा।
