संवाददाता जामताड़ा
क्षेत्र में विकास का काम हो और जनप्रतिनिधि कि उपेक्षा हो वह भी तब जब वे अपने क्षेत्र में हो रहे काम कि जानकारी मांगे तब. जी हाँ जामताड़ा में सड़क निर्माण काम कि जानकारी लेने जब मुखिया पहुंचे तब साईट पर काम करवा रहे लोगों ने उन्हें चलता कर दिया.
कोर्ट मोड से बिरग्राम सड़क निर्माण में लगे पेटी ठेकेदारों ने मुखिया को साईट से यह कहकर रवाना कर दिया कि उनके अधिकार क्षेत्र में काम को देखना और जानकारी माँगना नहीं है. जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जनप्रतिनिधियों कि जिम्मेवारी बढ़ गई है.
ऐसे में जिस कम्पनी ने पहले ही काम को कमीशन पर बेच दिया है उसके गुणवत्ता पर कितना भरोसा किया जा सकता है. आलम यह है कि काम के दौरान कोई भी पदाधिकारी झाँकने नहीं जाता है. मुखिया कमली देवी ने बताया कि काम में घटिया पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है साथ ही सीमेंट कि मात्रा भी सही से नहीं दिया जा रहा है.
Comments are closed.