14 सितंबर 2017 गुरुवार
नवमी
आज का पंचांग
विक्रम सँवत – 2074,शक वर्ष , बगँला -1424,हिजरी- 1439 ,
हिन्दी माह – आश्विन
पक्ष- कृष्ण
वार ( दिन ) – गुरूवार
राहुकाल- (गुरूवार) – 13:30 से 15:00 तक ,
यमगण्ड काल- (गुरूवार) – 6:00 Am से 07:30 तक
दिशाशूल- (गुरूवार) –
दक्षिण ,अग्नि कोण की तरफ यात्रा करना हो तो जीरा / इलाइची की वस्तु खाकर जाऐँ ,
चौघडिया समय ( गुरूवार) – शुभ ,लाभ और अमृत चौघडिया मे कोई भी काम करे ,
शुभ- 7:35 AM तक
रोग – 09:14 तक
उद्वेग- 10:52 तक
चर- 12:31 तक
लाभ – 14:10 तक
अमृत – 15:38 तक
काल – 17:27 तक
शुभ – 19:06 तक
ग्रह की स्थिति-
पर्व – त्योहार-
तिथि – नवमी – 20 :48 तक ,
नक्षत्र – मृगशिरा – 6 :29 तक
योग- सिद्धि – 24 :44 तक
करण- गर
राशिफल-
मेष– खोई वस्तु मिलेगी, व्यक्तिगत समस्याओ का समाधान ,भविष्य की योजना सफल होगी ,
वृष–धन यश वैभव और आनन्द मिलेगा,पर गलतफमियाँ मे न पढे , शत्रु भी सहयोग कर सकते है,
मिथुन– मन अस्थिर रहेगा, मित्रो से दुरियाँ बढ सकती है, सँतान, मित्र और अलँकार मिल सकते है.
कर्क– चित मे चचँलता , परिजनो से विवाद , प्यार मे दुरियाँ, यात्रा मे सावधान रहे ,दुसरे की विपति गले पडेगी,
सिह – उन्नति के अवसर , परिवार मे खुशहाली, सम्पर्क की बढोतरी, अधिक सुख का प्रयास मे सफल होगे ।
कन्या– मानसिक असन्तोष और मन अस्थिर होगा, आत्म सम्मान मे चोट न लगे ,धोखेवाजो से होशियार रहे,
तुला – आकस्मिक लाभ होगा , परिजनो के सत्कार सेवा मे समय गुजरेगा , पारिवारिक उलझने बढेगी ।
वृश्चिक– धार्मिक कार्य मे शामिल होने अवसर मिलेगा परिजनो से लाभ मिलेगा , अनुकूल समय है ,
धनु – आत्मिक उन्नति होगा गृहस्थी का सुख मिलेगा सामाजिक सरोकार के कार्य करेगे,
मकर – मन और तन की सँतुष्टी मिलेगी , रोजगार मे परिवर्तन होगा उच्च सफलता के सँयोग है
कुम्भ – आलस्य और बेरूखी बढ सकती है आमदनी के लिए जद्दोजहद करना पडेगा दुर की यात्रा होगी
मीन– आमदनी मे बढनेवाली है कार्यशैली की चर्चा बढेगी पुराने मित्रो से सहयोग मिलेगा
Comments are closed.