राहुल राज
जहानाबाद
जहानाबाद जिला मुख्यालय में ट्रक चालक एवं उसके गुर्गे ने अरवल मोड़ के समीप ट्रैफिक पुलिस के जवान को सरेआम लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. घायल पुलिस के जवान को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
हुआ कुछ यूं कि बालू से ओवर लोडेड ट्रक पुलिस को देख कर तेज गति से भाग रहा था. रास्ते में एक स्कार्पियो के आ जाने से ट्रक चालक ने इसे रगड़ते हुये ट्रक को भगाना चाहा. लेकिन स्कार्पियों चालक ने ओवरटेक कर ट्रक चालक को पकड़ लिया. ट्रक चालक एवं स्कार्पियो चालक में झड़प होने लगी.
इस बीच मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान ने जब झड़प शांत कराने का प्रयास किया तो ट्रक चालक एवं उसके मालिक अपने गुर्गों के साथ पुलिस के जवान पर टूट पड़े और लाठी—डंडे जमकर पिटाई कर दी, जिससे पुलिस के जवान का सिर फट गया और बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गश्ती गाड़ी ने ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया, मगर चालक भागने में सफल रहा. इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक एवं ट्रक मालिक की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज़ की जा रही है.
Comments are closed.