जमशेदपुर।
जिला ऊर्जा समिति की बैठक सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में समहरणालय सभा कक्ष में की गयी। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि झारखण्ड राज्य बिजली के मामले में पिछे चल रहा है इस लिए इसे गति देकर लक्ष्य को हासिल करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि यह रिव्यू इस कारण से की जा रही कि हर-घर में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की अब तक क्या स्थिति है इस हेतु यह बैठक की जा रही है। इस जिले में विद्युतिकरण करने के कार्य हेतु चार एजेंसिओं ईस्ट इंडिया, आईएल एण्ड एफएस इन्जनिरिंग, मेसर्स वोल्टास एवं बेनटेक द्वारा कार्य किया जा रहा है। अधिक्षण अभियन्ता, कार्यपालक अभियंता, विद्युत बोर्ड द्वारा सूचित किया गया कि उक्त एंजेसियों आवंटित क्षेत्र का सर्वे करने का कार्य माह सितंबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा, ततपश्चात हर घर को विद्युत कनेक्शन देने का कार्य में तेजी आ जायेगी। एजेंसी द्वारा सूचित किया गया कि अब तक 107 गांवों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है। तथा उन गांवों के बीपीएल के लाभुकों के घरों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी सूची भी एजेंसी द्वारा उपायुक्त को उपलब्ध करा दी गयी है।
उपायुक्त अमित कुमार ने सभा में उपस्थित एजेंसिओं से कहा कि आप को जो लक्ष्य मिला है वह केवल गांव में विद्युत का खम्बा व विद्युत का तार पहुचाना ही नही है बल्कि हर घर में विद्युत का कनेक्शन भी देने का कार्य करना है। साथ ही यह भी कहा कि पूरे जिले में 4211 सबर परिवार है, जिसकी सूची कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी, जिसमे विद्युत कनेक्शन दिये जाने का कार्य जल्द पूरा करें। श्री कुमार ने यह भी कहा कि आपको हर घर में विद्युत कनेक्शन देना है यह माइंडेटरी है। श्री कुमार ने यह भी कहा कि अब तक कहां- कहां कनेक्शन दिया गया है इसकी सूची उपलब्ध कराएं जिससे की उसकी जांच करायी जा सके। श्री कुमार ने एजेंसी से कहा कि तिलका मांझी ग्रामीण विद्युति करण के तहत 27000 घरों में कनेक्शन देने का कार्य किया जाना है जबकि आप के द्वारा मात्र 2500 कनेक्शन ही अब तक दिये गये है, इस गति से कितने दिनों में लक्ष्य को प्राप्त करेंगे स्थिति स्पष्ट करे। श्री कुमार ने यह भी कहा कि पूरे जिले में 1751 स्कूल है इनमें कितने स्कूलों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है, जिस पर कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दिया कि 478 स्कूलो में विद्युत का कनेक्शन दिया चुका है। श्री कुमार ने निदेश दिया कि 15 नवम्बर के पूर्व स्कूलों में विद्युत कनेक्शन दिए जाने का कार्य पूर्ण किया जाए। श्री कुमार ने कहा कि एक लाख ऐसे परिवार है जिनके पास आज भी विद्युत का कनेक्शन नही है इस लिए सभी एजेंसी प्रौपर कम्यूनिकेशन के साथ जल्द से जल्द लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि इलेक्ट्रीक फिकेशन से सोसल इकनामी भी बढता है इस लिए सभी एजेंसी तत्र्पता से कार्य करना सुनिश्चित करे।
घाटशिला विधायक लक्ष्मण टूडू ने एजेंसिओं से कहा कि आप कार्य कर रहे है परन्तु कम्यूनिकेशन गैप है। आप के द्वारा किए गये कार्य धरातल पर दिखनी चाहिए तथा यह भी कहा कि आप अपना पूर्ण प्लान एवं लक्ष्य उपलब्ध कराएं कि किस किस तिथि को गांव, प्रखण्ड एवं जिला को कनेक्शन दिये जाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।
आईएल एण्ड एफएस इन्जनिरिंग के प्रतिनिधि अमित कुमार ने जानकारी दी की डुमरिया, चाकुलिया, बहरागोड़ा, गुड़ाबांदा, नयाग्राम, बड़ाजामदा, पटमदा, बोड़ाम में सब स्टेशन के निर्माण हेतु जमीन का चयन कर लिया गया है परन्तु अब तक हस्तांतरण नही हुआ है जिस कारण कार्य में बिलम्ब हो रहा है। जमीन का हस्तांतरण होते ही अक्टूबर माह से निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
अमित कुमार ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं एजेंसियों को कहा कि हमलोग अगली बैठक 27 अक्टूबर को करेंगे इस अवसर पर पूर्ण प्रतिवेदन एवं प्लान सभी एजेंसी तैयार कर लाना सुनिश्चित करेगें।
इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो, घाटशिला विधायक लक्ष्मण टूडू, उपायुक्त अमित कुमार, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, बहरागोड़ा, पोटका विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिध, अधिक्षण अभियन्ता, कार्यपालक अभियंता, विद्युत बोर्ड एवं विद्युत बोर्ड के एजेन्सी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments are closed.