जमशेदपुर।
आदित्यपुर के आकाशवाणी चौंक के पास सरायकेला भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति राजमणि देवी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा महिलाओ के लिए 1 रु में सम्पति की रजिस्ट्री की घोषणा पर लड्डू वितरण कर खुशी जाहीर की ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास जी के प्रति आभार प्रकट श्रीमती राजमणि देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड के महिलाओ के लिए 1 रु में सम्पति की रजिस्ट्री की घोषणा कर महिलाओ के मान सम्मान को बढ़ाया है साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण की ओर हम सभी एक कदम आगे बढ़े है। कार्यक्रम के तहत लड्डू का वितरण भी किया गया साथ ही मुख्यमंत्री के समर्थन में गगन भेदी नारे लगाए गए।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से राजमणि देवी, रीता मिश्रा, अल्पना, ,सोनमणि लोहार, राजरानी महतो, रिंकू देवी, मोनिका घोष, सुषमा देवी, गुलाबी देवी, सतीश शर्मा, मुरारी झा, मनोरंजन सिंह, संजय सरदार, कृष्णा प्रधान, राजू सिंह, गणेश कालिन्दी, कृष्णा प्रधान, अमित सिंह, अभिलाष सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे,
Comments are closed.