जमशेदपुर।
संविधान के आठवी अनुसूची में हो भाषा को शामील करने की मांगको लेकर हो समाज से जुड़े लोगो ने उपायुक्त कार्यलय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रर्दशन के उपरांत उपायुक्त कार्यलय के समीप घऱना पर बैठे। इस दौरान समाज के लोगो ने नारे भी लगाए गए है।आदिवासी हो युवा सभा के बैनर तले इस घरने मे काफी संख्या में युवा शामिल थे। इसके बाद समाज का प्रतिनिधी मंडल के द्रारा राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि झारखंड में हो समाज से काफी संख्या लोग अलग अलग स्थानों में रहते है। लेकिन आज तक इस हो जाति लोग उपेक्षित है। हो समाज के लोग हमेशा दुसरे लोगो के जीते आए है । समाज के लोग चाहते है कि समाज का विकास हो। हमारे समाज के लोगो ने जल जमीन को बचाने में आगे रहा है।लेकिन हमारे भाषा, सास्कृतिक को बचाने के लिए अभी तक कोई भी सरकार नही सोचा है। इसलिए हमलोग ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग करते है कि हो भाषा को संविधान की आठवी अनुसूची में शामिल किया जाए।ताकि हमारा भाषा सास्कृति बची रहे।
Comments are closed.