जमशेदपुर।
हॉर्टीकल्चर सोसाइटी 15 अक्तूबर को स्थानीय ट्यूब मेकर्स क्लब में चौथा बोंसाई फेस्टीवल आयोजित करेगा। यह एक कार्यशाला होगी, जिसे कोलकाता के पेशेवर विशेषज्ञ संचालित करेंगे। इसमें एक प्रायोगिक सत्र भी होगा। सुबह का सत्र शौकिया लोगों के लिए होगा और दोपहर बाद का सत्र कॉर्पोरेट, इंस्टीट्यूट् और सोसाइटी के लाइफ टाइम मेंबरों के लिए होगा।
जमशेदपुर के नागरिकों के लिए कार्यक्रम को आकर्षक बनाने हेतू सोसाइटी इंडोर प्लांट, बोंसाई तथा बागवानी के औजार व यंत्रों की प्रदर्शनी सह बिक्री भी आयोजित करेगा। इसमें जमशेदपुर के सभी नागरिक हिस्सा ले सकते हैं।
जमशेदपुर के पूर्वी क्षेत्र में रहने वाले लोंगों को जोड़ने के उद्देश्य से इस भाग में हॉर्टीकल्चर सोसाइटी, जमशेदपुर का यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इससे उन्हें बोंसाई के पालन-पोषण और पौधों के साथ आंतरिक सज्जा के तरीकों के बारे में सही जानकारी मिलेगी।
जमशेदपुर के क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक एस के गुप्ता, उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि जमशेदपुर क्षेत्रीय सर्कल वन संरक्षक डी वेंकटेस्वरूलू, समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। ट्यूब्स डिवीजन एक्जीक्यूटिव इंचार्ज सुबोध पांडेय विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है:
पहला सत्र
पंजीकरण : सुबह 9ः30 से 9ः45
उद्घाटन कार्यक्रम : पूर्वाह्न 9ः45 से 10ः00 बजे
पहला सत्र (बेसिक बोंसाई कार्यशाला) : पूर्वाह्न 10ः00 से अपराह्न 1ः00 बजे
समापन कार्यक्रम : अपराह्न 1ः00 से 1ः15
दूसरा सत्र
पंजीकरण : अपराह्न 2ः00 से 2ः15
बेसिक बोंसाई प्रशिक्षण : अपराह्न 2ः15 से शाम 5ः15 बजे
समापन सत्र : शाम 5ः15 से 5ः30 बजे
Comments are closed.