जमशेदपुर। शहर की स्वच्छता को लेकर विशेषकर बरसात के मौसम में मक्खी मच्छर जनित बीमारियों को रोकने की दिशा में जेएनएसी की ओर से कई प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं। नालों की सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव, फोगिंग जैसे प्रयास पहले ही चल रहे हैं, अब शहर के कोने कोने में स्थित खटालों के इर्द गिर्द साफ सफाई पर भी निगरानी रखी जा रही है। विशेष अधिकारी के निर्देश पर स्वच्छता निरीक्षको ने अपने अपने क्षेत्र में अवस्थित ऐसे खटालों और पशुशालाओं के इर्द गिर्द जाँच करना शुरू कर दी है जो जन स्वास्थ्य के लिए अहितकर हो सकते हैं। मंगलवार को पहले दिन की जांच में स्वच्छता निरीक्षक डीके पांडेय ने आठ तथा निरीक्षक एस घोष ने 11 ऐसे खटालों की सूची के साथ विशेष अधिकारी को प्रतिवेदन देकर उक्त सभी पर कार्रवाई की अनुसंशा की है। उक्त सभी पर सीआरपीसी की धारा 133 के तहत केस दर्ज करने का निर्देश सिटी मैनेजर को दिया गया है। स्वच्छता निरीक्षकों ने बताया कि उक्त सभी खटाल मालिक सड़क, मैदान और नालियों में गोबर आदि डालते हैं फलस्वरूप गंदगी के चलते मक्खी मच्छर तो पनपते ही हैं, जीवाणु और फंगस जनित बिमारियों के लिए अनुकूल माहौल बनाकर मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। पहले दिन गाँधी घाट, ग्वाला बस्ती, आदर्श नगर, शास्त्री नगर आदि में जाँच की गयी।
Comments are closed.