जमशेदपुर। सोनारी स्थित आर्मी कैंप परिसर में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर एक रक्षाबंधन पर्व का पावन आयोजन किया गया। इस अवसर पर आर्मी परिसर में कई सामाजिक संगठनों,विद्यालयों के बच्जों के साथ मातृ संगठन उपस्थित थे। राष्ट्र और समाज में उत्तरोत्तर राष्ट्रप्रेम और अध्यात्म को सर्वोपरि मानकर बच्चों और युवाओं के बीच सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करने वाली संस्था राष्ट्र सेविका समिति के लगभग 20 बहनों ने आज भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों को उनके अकेलेपन से बाहर निकाल उनके जीवन में पर्व की खुशियां साझा करने का प्रयास किया ।इस अवसर पर बहनों ने आरती उतारकर और चंदन टीके लगाकर उनके हाथों में रक्षा सूत्र बांधा। साथ ही मिष्ठान ग्रहण करा उनके जीवन में घर से दूर रहने और राष्ट्र रक्षा में अपना जीवन समर्पित करने के लिए उनके प्रति प्यार और आभार जताया। राष्ट्र सेविका समिति का मानना है हम सब बहने भी सीमा पर या सेना में घर से दूर रहने वाले फौजियों को एक अपनत्व और बहन का एहसास दिलाने के लिए आज यहां एकत्रित हुए।
इस अवसर पर मेजर योगेश कैप्टन धीरज आचार्य कैप्टन इंद्रजीत यादव कैप्टन गुरप्रीत सिंह सूबेदार मेजर सूबेदार यादव सहित कई सैनिक राष्ट्र सेविका समिति की बहने उपस्थित थे।
Next Post
Comments are closed.