जमशेदपुर।
06दिसंबर को शहर एक बार फिर पंद्रह बेटियों के सामूहिक शुभ विवाह का साक्षी बनेगा। समाधान संस्था द्वारा पिछले चार महीनों से चालये गये जनसंपर्क अभियान के बाद विवाह के लिए मिले आवेदनों की छँटनी के बाद 15 गरीब एवं जरूरतमंद वर्ग के जोड़ों के नाम तय कर लिए गए हैं। शनिवार शाम सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल ग्राउंड में समाधान संस्था के सदस्यों ने चयनित पंद्रह जोड़ों और उनके अभिभावकों संग परिचय बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उन्हें विवाह आयोजन से संबंधित जरूरी नियम और शर्तों से अवगत कराया गया। उल्लेखित किया गया कि शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों द्वारा किसी भी किस्म की नशा नहीं होनी चाहिए। वहीं मेहंदी,संगीत और हल्दी के कार्यक्रम के अलावे बारात और शुभ विवाह के निमित सदस्यों के बीच प्रति जोड़ें दायित्व भी बाँटे गए। बैठक को संबोधित करते हुए समाधान के संरक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि जोड़ें बनाने हमारा ध्येय नहीं, बल्कि परिवारों संग आत्मीयता बनाना हमारा मूल उद्देश्य है। कहा कि समाधान केवल सामूहिक विवाह की औपचारिकता नहीं निभाती। बल्कि विवाह के बाद भी अभिभावक की भूमिका में रहते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं समाधान की अध्यक्ष पूनम विग ने भी जोड़ों और अभिभावकों से नियमों के अनुपालन का सहयोग मांगा। बैठक के बाद सभी जोड़ों के वैवाहिक परिधानों की नापी कराई गयी। वहीं इस इस दौरान सभी ने एक चाय की चुस्की लेते हुए अपने सुख-दुख भी साझा किए। परिचय सत्र के दौरान समाधान के दिनेश कुमार,पूनम विग,अमिता महेंद्रू,हरजीत भाटिया,अंकित आनंद,अमरजीत सिंह राजा,कमलेश विभार,अनिता विभार समेत विवाह में सहयोग करने वाले विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों के अलावे पंद्रह जोड़ें और उनके अभिभावक मौजूद रहें।
Comments are closed.