जमशेदपुर। जमशेदपुर अक्षेस शीघ्र ही नए मिनी बस स्टैंड तथा कई प्रमुख टेम्पो स्टैंडों की बंदोबस्ती करने की तैयारी कर रहा है। शहर में निजी सिटी बसों तथा टेम्पो टैक्सी के परिचालन में अपना आवश्यक संतुलित नियंत्रण रखने और नगरीय परिवहन का डाटाबेस दुरुस्त रखने के उद्देश्य से जेएनएसी शीघ्र ही सार्वजनिक पड़ाव स्थलों की बंदोबस्ती करेगा। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उक्त बंदोबस्ती से प्राप्त होने वाले राजस्व का उपयोग मिनी बस ऑपरेटर संघ, टेम्पो टैक्सी मालिकों/चालकों, परिचालकों के कल्याण और यात्रियो को निकाय की ओर से आवश्यक जन सुविधायें उपलब्ध करवाने तथा शहरी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने में उपयोग किया जाएगा। उक्त बंदोबस्ती को सितम्बर अंत तक क्रियान्वित करने की योजना है।
Prev Post
Comments are closed.