जमशेदपुर।
साकची थाना परिसर ऱविवार के दोपहर एक अज्ञात शव बरामद होने से पूरे ईलाके सनसनी फैल गई। शव पूरी तरह सड़ी गली अवस्था मे है। वहीं पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि साकची थाना भवन में आज सुबह से काफी दुर्गंघ आ रहा था।दुर्गघ को देखते हुए वहां मौजूद पुलिसकर्मियो ने पता लगाना शुरु किया।इसी क्रम पूलिस कर्मियों को थाना परिसर मे थाना भवन के पीछे खडरनुमा भवन के बाथरूम मे शव पाया। इसकी जानकारी होते हुए साकची थाना प्रभारी मदन शर्मा घटनास्थल पहूचे।लेकिन शव सड़ जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई।
इस संबंध मे साँकची थाना प्रभारी मदन शर्मा ने बताया कि थाना भवन के पीछे खंडन क्वार्टर के बाथरूम मे एक शव पाया गया है देखे जाने ऐसा प्रतित होता है कि काफी पूराना लगता है।शव की पहचान नही हो पाई है फिलहाल शव को कब्जे मे रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Comments are closed.