जमशेदपुर।
मंत्री एवं जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने आज स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से भेंट किया और जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में डाक्टर की लापरवाही से मृत मरीज़ स्वर्गीय सुखराम के परिजनों को मुआवजा देने का आग्रह किया।
उन्होने कहा कि मरीज़ सुखराम हाइड्रोसिल का आपरेशन कराने अस्पताल गये थे पर चिकित्सक की ग़ैरज़िम्मेदारी के कारण आपरेशन के बाद उनकी मौत हो गई। मामले की जांच के लिये बनी विशेष समिति ने भी अपने जांच समिति मे कहा है कि मरीज़ की मौत डाक्टर की ग़लती से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी साबित हो गया है कि डाक्टर ने आपरेशन के दौरान भी और आपरेशन के बाद भी ग़लती की है जिससे एक स्वस्थ व्यक्ति सामान्य आपरेशन के लिये गया और उसकी मौत हो गयी।
श्री राय ने कहा कि मरीज़ का परिवार मेरे विधान सभा क्षेत्र में रहता है और अत्यंत ग़रीब है. खपरैल के झोपडीनुमा घर में पूरा परिवार रहता है. दिवंगत सुखराम ही परिवार मे एकमात्र कमानेवाला व्यक्ति थे।उनके बाद पत्नी और बेटी का कोई सहारा नही है. सरकार का दायित्व बनता है कि मृतक के परिवार को पूरा सहायता दे. स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे इस बारे मे कारवाई करेंगे और मुआवजा सहायता दिलवायेंगे.
Comments are closed.