जमशेदपुर।
सरकार के एक हजार पुरे होने पर कॉग्रेस के द्वारा सरकार को रिर्पोट कार्ड पेश करेगी। इसके लिए पार्टी के द्वारा एक कार्ड तैयार किये जा रहा है। जिसमे बताया जाएगा कि किस प्रकार भाजपा की पिछले एक हजार मे जनता को ठगी है। ये बाते जमशेदपुर के बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्यसभा सासंद सह पूर्व प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू ने कही।
मेमोंटम आफ झाऱखंड मे हुए खर्च की जांच हो- प्रदीप बालमुचू
उन्होने कहा कि हाल के दिनों मे राज्य मे कराएगा मेमोंटम आफ झाऱखंड के खर्च पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में लगातार हुए दो मेमोंटम में सरकार के द्वारा खर्च की राशी की जांच होनी चाहिए। मेमोंटम के नाम पर राज्य सरकार अभी तक लगभग 500 करोड़ की रुपया खर्च कर चुकी है। लेकिन घरात्तल पर कुछ भी नही उतरी है । उन्होने सी एम पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मेमोंटम आफ झाऱखंड के नाम पर अपने लोगो को सस्ते दरो में जमीन बांट रहे है।
जमशेदपुर में हाल के दिनों में गोपाल मैदान में मेमोंटम आफ झाऱखंड का दुसरा सत्र का आयोजन किया गया था। उसमे तो बीस लाख की लागत वाले लोगो के साथ जमीन दिया गया है। उन्होने कहा कि आज के समय मे तो एक दुकान खोलने मे बीस लाख लागत लग जाते है। उन्होने कहा कि बिस्कुट. चनाचुर वाले को दिखाकर सी एम कहते है कि हमने उधोग लगवाया। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री को पहले रांची मे किए गए मेमोंटम आफ झाऱखंड में कितनो को रोजगार मिला उसकी जानकारी देनी चाहिए। उसके बाद दुसरे जगह मे मेमोंटम आफ झाऱखंड का कार्यक्रम करना चाहिए। उन्होने कहां कि मेमोंटम आफ झाऱखंड के नाम पर करीब पांच सौ करोड़ रुपया की
मुख्यमंत्री के द्वारा जो आयोजित बरबादी हो चुकी है। इस सब की जांच किसी हाईकोर्ट के जज के साथ होनी चाहिए नही तो सी एम खुद पुरे मामले की जांच करवा ले। और जनता को जबाब दे कि उन्होने एक भी पैंसा मेमोंटम आफ झाऱखंड के नाम मे बरबाद नही किया है।
बच्चो के मौत के मामले मे जनता को बरगला रहे सी एम
प्रदीप बालमुचू ने कहा कि राज्य में जुलाई माह 332 बच्चो की मौत के मामले में सी एम ने कहा कि सभी बच्चो की मौत कुपोषण से हुआ है। सी एम के द्वारा इस प्रकार का बयान देना राज्य की जनता को बरगला रहे है। वो कहते है कि सभी चीजे इतनी जल्दी ठीक नही हो सकती । तो सी एम को शायद पता होना चाहिए कि राज्य में 17 वर्षो में 15वर्ष राज्य तो उनके द्वारा किया गया।तो भष्ट्राचार किसने किया। उन्होने कहा कि अच्छी बात हो तो आप और खराब हो तो विपक्ष। उन्होने कहा कि सी एम को चाहिए कि इस प्रकार के बयानबाजी करने के बजाय कैसे कुपोषण रुके उस पर विचार करना चाहिए।
उन्होने कहा कि राज्य में भष्ट्राचार चरण सीमा पर है। अब राज्य के अधिकारी भी कहते है कि भष्ट्राचार बढा हुआ है। उन्होने साफ तौर पर कहां कि ये राज्य पूरी तरह भष्ट्राचार रुपी कैसंर से पिडीत है। और कैंसर बीमारी लाईलाज होने के कारण उसकी मौत निश्चीत है। उन्होने कहा जल्द ही ये सरकार गिर जाएगी।
Comments are closed.