जमशेदपुर-समागम “वार्षिक संगीत समारोह “

73

 

जमशेदपुर।07 मार्च

अगामी 18 मार्च  शनिवार को शास्त्रीय संगीत को सपर्पित संगीत संस्था “समागम” , जमशेदपुर के तत्वाधान में बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में “वार्षिक संगीत समारोह” का आयोजन किया जायेगा I शहर में युवा पीढ़ी के बीच शास्त्रीय संगीत एवं पारंपरिक वाद्य यंत्रों के धरोहर को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2014 से शुरू किया गया “वार्षिक संगीत समारोह” आज शहर के संगीत प्रेमियों के बीच अपनी पहचान बना चूका है और यह एक ऐसा मंच है जहाँ प्रत्येक वर्ष शास्त्रीय संगीत समारोह  का आयोजन किया जाता है एवं देश के दिग्गज कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाती है  I प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस शास्त्रीय संगीत महोत्सव में भारतीय शास्त्रीय संगीत के वाद्य यन्त्र ख्यातिप्राप्त दिग्गज जुटेंगे एवं कार्यक्रम पेश करेंगे I कार्यक्रम में अनुष्ठान प्रारंभ  संध्या 6 बजे माँ सरस्वती एवं लखनऊ घराना के स्वर्गीय खलीफा आफाक़  हुसैन खान जी  के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया जायेगा I तत्पश्चात  समारोह में प्रथम  शास्त्रीय संगीत गुरु पंडित अजय चक्रवर्ती एवं पंडित अरूप बनर्जी के शिष्य श्री नीलांजन मित्रा के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा इसमें तबले पर पंडित तिमिर रॉय चौधुरी एवं पंडित सपन चौधरी के शिष्य श्री प्रदीप भट्टाचार्जी संगत करेंगे I दुसरे कार्यक्रम में  लखनऊ घराना के स्वर्गीय खलीफा आफाक़  हुसैन खान जी  के शिष्य पंडित तिमिर रॉय चौधुरी एकल तबला वादन प्रस्तुत करेंगे I अंत में किराना घराना के श्री शुभ्रांशु भट्टाचार्जी सरोद वादन प्रस्तुत करेंगे इसमें  तबले पर श्री कृष्णेंदु पाल संगत करेंगे I

उल्लेखनीय है की “समागम” संस्था के अध्यक्षा श्रीमती पूर्वी घोष के द्वारा लौह नगरी में शास्त्रीय संगीत एवं पारंपरिक वाद्य यंत्रों को पहचान दिलाने में अग्रणीय भूमिका अदा किया जा रहा है एवं संस्था शास्त्रीय संगीत एवं पारंपरिक वाद्य यंत्रों के धरोहर को बचाने हेतु लगातार प्रयासरत है I इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लौह नगरी के कलाकार गण सराहनीय सहयोग कर रहे है I

आमंत्रण पत्र शहर के शास्त्रीय संगीत केन्द्रों में अनुरोध के अनुसार वितरित किया जा रहा है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More