जमशेदपुर।
मानगो क्षेत्र स्थिती को तनाव पूर्ण देखते हुए जिला प्रशासन ने चार थाना क्षेत्रो मे रात के दस बजे से सुबह 6 बजे तक घारा 144 लगा दिया है। इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा अधिसुचना जारी कर दी गई है। इस सबंध में एस डी ओ मनोज रंजन ने बताया कि दिन पर घटना को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा इस प्रकार का निर्णय लिया है।इसके तहत मानगो में पड़ने वाले मानगो , आजादनगर, उलीडीह , और आजादनगर थाना क्षेत्र मे शनिवार के रात के दस बजे सुबह 6 बजे तक निषेधाज्ञा लागु रहेगी।
उन्होने कहा कि उन क्षेत्रो की स्थिती तनाव पूर्ण है लेकिन फिर भी नियत्रंण में है। जिला प्रशासन ने विधी व्यवस्था को लेकर रैफ के साथ साथ जिला पुलिस की टीम पुरे क्षेत्र के निगरानी मे है।
Comments are closed.