जमशेदपुर। युवा कांग्रेस कमिटी के प्रदेश सचिव राकेश साहू ने सोमवार को बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय कांग्रेस कार्यालय में जिला संगठनात्मक मुद्दों को लेकर आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कोऑडिनेशन कमिटी के चेयरमैन अजय दुबे का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के निर्देशानुसार कांग्रेस संगठनात्मक मुद्दों को लेकर शक्ति प्रोजेक्ट को आम मतदाताओं तक पहुँचाने के लक्ष्य को पूरा करने तथा क्रियान्वयन पर विचार विमर्श किया गया। कोऑडिनेशन कमिटी के चेयरमैन अजय दुबे ने कहा कि शक्ति प्रोजेक्ट से जुड़कर कोई भी मतदाता व पार्टी कार्यकर्ता इस एप के जरिए पार्टी को अपने इलाके की समस्याओं, मुद्दों, नेताओं की गतिविधियों तथा पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अपने सुझाव दे सकेगा।
मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह, आनंद बिहारी दुबे, परविंदर सिंह, नोशाद उर्फ बबलू, केके शुक्ल आदि मौजूद थे।
Comments are closed.