खुले में शौच जाने वालों को दी हिदायत, सिटी मैनेजर को किया शो कॉज
जमशेदपुर।
जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने शुक्रवार सुबह 6 बजे बारीडीह के विभिन्न नदी तटीय इलाकों का निरीक्षण कर खुले में शौच जाने वाले लोगों को पकड़ा। फिलहाल सख्त हिदायत देते हुए उन्हें समझाया गया कि घर में बने शौचालय का ही उपयोग करें तभी शौचालय निर्माण की सार्थकता है। इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी मिले जिनके घर पर शौचालय है ही नहीं, इस पर उन्होंने नगर प्रबंधक को शो कॉज करते होते शौचालय आच्छादन से छूटे हुए घरों का पुनः सर्वेक्षण कराकर सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया ताकि किसी कारणवश छूटे इन लाभुकों को शौचालय दिया जा सके। संजय कुमार ने बाराद्वारी, बारीडीह एवं गोलमुरी के कई इलाकों में साफ सफाई की स्थिति को देखा। बारीडीह बस्ती के निराला पथ, मीरा पथ आदि मार्गों पर लगे कूड़े के ढेरों को मौके पर ही सफाई कर्मियों से साफ करवाकर ब्लीचिंग डलवाया। साथ ही स्थानीय नागरिकों को भी निदेश दिया कि सड़क पर यत्र तत्र कूड़ा न फेंके, क्योंकि न केवल यह दंडनीय अपराध है बल्कि उनके स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी नुकसानदेह है। लोगों से अपील भी की कि यह शहर हमारा है इसकी स्वच्छता बनाये रखना सबकी सामाजिक जबाबदेही है। भोजपुर कालोनी में नदी के पास फेंके जा रहे कूड़े को भी तत्काल रोकने का निर्देश दिया गया।
चाय की दुकानों पर प्लास्टिक कप न करें प्रयोग
सुबह सुबह बाराद्वारी, बारीडीह चौक, मर्सी अस्पताल आदि के आसपास चाय की दुकानों के समीप प्लास्टिक कपों की भरमार देख विशेष पदाधिकारी ने इन सभी दुकानदारों को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी चाय की दुकान में कल से प्लास्टिक का कप प्रयोग नहीं होना चाहिए। चाय की गुमटी संचालक सिर्फ मिट्टी या कागज वाला कप ही प्रयोग करें साथ ही जूठे कपों को सड़क पर फेंकने की बजाये डस्टबिन में एक जगह रखवाना दुकानदार की ही व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। उल्लंघन कर्ताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
Comments are closed.