जमशेदपुर-लक्ष्मीनगर मध्य विधालय में 12th रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

94
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

प्रेमनगर बस्ती विकाश ट्रस्ट एवं कोशिश संस्था के सयुक्त प्रयास से लक्ष्मीनगर मध्य विधालय में 12th रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे 131 रक्त दातो ने रक्त दान कर शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में  पूर्वी विधान सभा के विधायक प्रतिनिधि श्री पवन अग्रवाल जी शिविर में उपस्तिथ  थे. उनहोने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. उनहोने अपने भाषण में रक्त दान को सबसे बड़ा दान बताया. उनहोने कहा कि आज बिज्ञान ने बहुत तरक्की कर लि है पर आज भी रक्त का कोई विकल्प नहीं बना पाया है. एक व्यक्ति के रक्तदान करने से पुरे एक परिवार कि जिंदगी बचती है. उनहोने रक्त देने वाले दाताओ को सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया. प्रेमनगर बस्ती विकास ट्रस्ट के सचिव श्री मनोज श्रीवास्ताव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि समिति पिछले 11 सालो से रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है, जिससे आज इस क्षेत्र में रक्तदाताओ कि संख्या बढ़ी है जो हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. आज इस क्षेत्र में महिला भी रक्तदान कर रही है और हम सब आगे भी इस तरह का आयोजन करते रहेंगे. कोशिश के सचिव श्री संजय कुमार ने कहा कि ये लोगो में गलत मान्यता है कि रक्त देने से शरीर कमजोर हो जाता है जो कि यह गलत बात है. रक्त देने से आप स्वस्थ रहेंगे और साथ ही साथ पूण्य के भागी भी बनेंगे. आज के इस शिविर को सफल बनाने में HDFC Bank, पतंजलि योग पीठ, श्रवन सहानी, भोला यादव, श्रीराम सव , कुमोद कुमार, संजय लाल , गुलू महतो, गुरुगोविंद सिंह आजाद, ईश्वर कुमार, कुंदन कुमार, राकेश कुशवाहा, अशोक कुमार, सुजीत कुमार, राहुल कुमार, राजेश कुमार, आलोक कुमार, पवन कुमार ने अपना भरपूर योगदान दिया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More